सरकारी राशन विक्रेता संघ का आंदोलन शुरु, प्रदेश में राशन वितरण बंद
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
—uttarakhandhimalaya.in —
थराली, 1मई। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सरकारी राशन विक्रेता संघ ने 1मई अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके तहत आज से गोदामों से राशन का उठान एवं दुकानों से राशन वितरण बन्द कर दिया है।डीलरों ने मांगों के पूरा ना होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।
घोषणा के अनुरूप सोमवार को थराली ब्लाक के डीलर थराली में एकत्रित हुए जहां पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनराज सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक की,इस बैठक पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से मांग करने के बावजूद भी सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को वितरण किया जा चुके राशन का ढुलान एवं पल्लेदारी का भुगतान नही किया गया हैं जिस कारण डीलरो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया हैं। इसके अलावा राज्य सरकार से पिछले कई वर्षों से इस राज्य के डीलरो के द्वारा मासिक मानदेय दिए जाने के लिए भी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। बैठक में आज से गोदामों से राशन का उठान बंद करने एवं गांवों में दुकानों से राशन का वितरण नही किए जाने की घोषणा की गई।इस दौरान संघ की एकता के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी,ब्लाक सचिव यमुना दत्त उनियाल,रमेश घुनियाल, कुंदन सिंह,दीपू, भुपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, वीरेंद्र सिंह दानू आदि ने विचार व्यक्त किए।