गडकरी से पिंडर घाटी एवं घाट विकासखंड की 6 सड़कों के सुधारीकरण की मांग
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 25 मई। केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भेंट कर पिंडर घाटी एवं घाट विकासखंड की 6 मोटर सड़को की कायाकल्प करने के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत सुधारीकरण एवं बीएम व एसडीबीसी के अंतर्गत कार्य करने की मांग की।जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भेंट कर एक पत्र सौपा जिसमें थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा है कि पिछले महिनों उनके द्वारा थराली-देवाल-मंदोली राजकीय मोटर सड़क 90, नंदप्रयाग-नंदनगर घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाइन किए जाने, नंदप्रयाग, घाट-सुतोल-कनोल मोटर सड़क के करीब 48 किमी, ग्वालदम-नंदकेशरी राज मार्ग 91,घाट-रामणी एवं थराली- कुराड़ मोटर सड़क का सुधारीकरण एवं एसडीबीसी के द्वारा डामरीकरण किए जाने की मांग करते हुए बताया कि ये सभी सड़कें 12 वर्षो के दौरान आयोजित होने वाली विश्व की सबसे लंबी धार्मिक यात्राओं में सुमार श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग की मुख्य मोटर सड़के हैं।
2026 में श्री नंदा देवी राजजात यात्रा प्रस्तावित हैं। जिसके लिए सभी 6 सड़को की कायाकल्प के लिए जल्द ही धनराशि को स्वीकृति देना बेहद जरूरी है। ताकि श्री नंदा देवी राजजात यात्रा से पहले सड़कें ठीक की जा सकें। विधायक की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आने का विधायक को आश्वासन दिया।