पौड़ी के जिलाधिकारी ने दिए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश
कोटद्वार, 5 मई (शिवाली)।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आज वर्चुअल के माध्यम से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं पूर्व में चिन्हित की गयी अतिक्रमित भूमि को लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। लेकिन प्रशासन से यह भी अपेक्षा की जा रही है कि इस अभियान में धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिये। साथ ही बताया गया कि उक्त सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की जमीन पर अतिक्रमण हुआ है, उन सम्बन्धित विभागों से स्पष्टीकरण लिया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्यव स्थापित करने के निर्देश दिए।उन्होंने आपसी समन्यव स्थापित करते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को भी कहा है। वीसी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी जनपद पौड़ी, समस्त क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक कोटद्वार, ईओ नगर निगम कोटद्वार आदि मौजूद रहे।