आज खुल रहे प्रसिद्ध लाटू सिद्ध पीठ वांण के कपाट
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 5 मई।प्रसिद्ध लाटू सिद्ध पीठ वांण के कपाट खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैसाखी पूर्णमासी अर्थात आज शुक्रवार 5 मई को कपाट खुल रहे हैँ। तैयारियों को लेकर गुरुवार मंदिर कमेटी की एक बैठक आयोजित कर तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
बैसाख पूर्णमासी अर्थात 5 मई को लाटू धाम वांण के कपाट आम श्रद्धालुओं के पूजा पाठ एवं दर्शनों के लिए खुलेगे।जिसकी तैयारियां को आज अंतिम रूप दिया गया हैं। इसके तहत मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ ही मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारने के कार्य में वांण के ग्रामीण जुटे हुए हैं।
मां नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक में तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया, बताया गया कि मंदिर के कपाट मंदिर के मुख्य पुजारी खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कुनियाल पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच खोले जाएंगे।इस मौके पर हाट कल्याणी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, समिति के सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, सरपंच महीपाल सिंह,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।