ज्योतिर्मठ में शुरू हुयी विद्यालयों की बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं
ज्योतिर्मठ, 04 नवंबर। बास्केटबॉल एसोसिएशन चमोली के तत्वाधान मे बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को जिला शासकीय अधिवक्ता”फौजदारी” प्रकाश भंडारी ने विधिवत शुभारंभ किया।
सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के ज्योति विद्यालय परिसर मे पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता मे केंद्रीय विद्यालय ज्योतिर्मठ, ज्योति विद्यालय, के अलावा विभिन्न विद्यालयों एवं बास्केटबॉल क्लबों की कुल दस टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जिला शासकीय अधिवक्ता श्री भंडारी एवं ज्योति विद्यालय की प्रधानाचार्या सौम्या सिस्टर ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए सभी प्रतिभागियों से उच्च खेल भावना का आदर करते हुए बेहतर प्रदर्शन का आवहान किया।