खेल/मनोरंजन

भेंकलताल-ब्रह्मताल मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया

 

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–

थराली, 30 मई। रतगांव की सुरम्य वादी तालगैर में पांचवें दिन छः दिवसीय भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले इस आशा के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया कि अगले साल इस महोत्सव को इस साल की अपेक्षा और अधिक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

6 दिवसीय महोत्सव के समापन समारोह में थराली की पूर्व प्रमुख महेशी आर्या,क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह नेगी, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, भाजपा नेता भानु प्रकाश फरस्वाण, सीनियर ट्रैकर्स कुलदीप नेगी सूना के प्रधान कैलाश देवराडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की इसके बाद प्रसिद्ध लोक गायक कुंदन बिष्ट, राहुल बिष्ट, रविंद्र चुनेरा, बलवंत आर्य,किशन दानू,दीपू फरस्वाण, एवं कमला देवी ने आकृष्क गढ़वाली एवं कुमाऊनी गीत प्रस्तुत किया जिन पर उपस्थित जनसमूह जमकर थिरका। जबकि क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने झोड़ा , चाचरी की प्रस्तुति के साथ लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया।इस दौरान खेलकूद के विजेताओं को शील्ड,मैड़लो एवं प्रमाण पत्रों के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण, संयोजक प्रदीप फरस्वाण, प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, कमेटी कुंवर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह, राजेंद्र,दीपक,विजय,विक्रम,बालकिशोर आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में इस मेले को जनसहयोग के बलबूते और भी अधिक आकृष्क रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में देवाल, थराली, नारायणबगड़, घाट आदि क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!