गौचर मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया इंदिरा गांधी का जन्म दिन
—गौचर से दिगपाल गुसाईं —
गौचर मेले में आयोजित महिला सशक्तीकरण दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिन को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस कार्यक्रम में जिले की तमाम महिला मंगल दलों, महिला संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर जहा बंदरखंड महिला संगठन ने अध्यक्ष विजया गुसाईं के नेतृत्व में नशामुक्ति पर आधारित कव्वाली प्रस्तुत कर नशा न करने का संदेश दिया, वहीं त्रिवेणी कीर्तन मंडली व बौंला महिला मंगल दल की महिलाओं ने राजजात यात्रा की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कृष्णा रावत व वैजयंती देवी ने भी चम चमकी घाम डाड्यूं मां गाने पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कारगर कदम उठाए।इसी का नतीजा है कि आज महिलाएं देहरी से बाहर निकलकर सामाजिक व राजनैतिक कार्यों में बढ़चढ़ भाग ले रही हैं।इन महिला वक्ताओं का कहना था कि हम सबको स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए।
बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने राज्य व केंद्र सरकार के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि आज जो विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व हो रहा है। आजादी के 60 सालों में नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गरीबों, किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।इस अवसर पर नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी बैष्णव, गोपेश्वर की पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग चंद्रेश्वरी रावत, गौचर पालिका की सभासद अंजनी नेगी, आदि कई महिलाएं मौजूद थी।