Front Page

भाजपा का दावा, मोदी सरकार के 9 साल कांग्रेस के 60 साल से कहीं बेहतर

–uttarakhandhimalaya.in —

देहरादून 27 मई। भाजपा ने कांग्रेस के नौ सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 9 साल में कांग्रेस शासन के 60 सालों से कई गुना बेहतर कार्य किये हैँ  ।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  सुरेश जोशी ने शनिवार को  पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत  करते हुए कहा, कांग्रेस ने अपनी आंखों में स्वार्थ की राजनैतिक पट्टी बांधी हुई है जिससे उन्हें देश का चौमुखी विकास और विश्व पटल पर बढ़ती साख दिखाई नहीं देती है। उनकी स्थिति गांधी जी के तीन बंदरों से उलट है जिन्हें न अच्छा दिखाई देता है न अच्छा सुनाई देता है, लिहाज़ा अच्छा कहना तो उनके लिए असंभव है ।

जोशी ने कहा कि हाल में एक बार फिर सभी ने देखा कि किस तरह ऑस्ट्रेलिया अमेरिका यूक्रेन ब्रिटेन समेत अनेकों देशों के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया । दुनिया मे भारतवर्ष के बढ़ते सम्मान से प्रत्येक भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज हम दुनिया में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नौवें स्थान से छलांग लगाकर पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं । इसी तरह कोरोना के बाद जब अमेरिका यूरोप समेत तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है ऐसे में भारत दुनिया का एकमात्र देश है जो इस क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। और यह सब हम ही नहीं कह रहे हैं बल्कि देश दुनिया के तमाम रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट साबित कर रही है । लेकिन कांग्रेस यह सब देखना ही नहीं चाहती क्योंकि उनका राजनीतिक हाजमा इससे खराब हो जाता है । लेकिन हम अटल आयुष्मान योजना से गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं। साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव और टीकाकरण में दुनिया ने भारत का लोहा माना है । जो लोग अपने राजनीतिक कारणों से महंगाई का रोना रोते हैं उन्हें अमेरिका यूरोप समेत एशिया के तमाम देशों के हालातों पर भी नजर डालनी चाहिए, जहां इस मुद्दे पर बड़े-बड़े आंदोलन हो रहे हैं ।

श्री जोशी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अपने 10 साल के यूपीए कार्यकाल और उससे पूर्व के सभी कांग्रेस सरकारों में भ्रष्टाचार ने देश को दीमक की तरह खोखला कर दिया था । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारविहीन व्यवस्था का निर्माण हुआ और देश आधारभूत संरचनाओं से लेकर जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में शानदार कार्य कर रहा है ।

श्री जोशी ने कहा, कांग्रेस लगातार आपसी गुटबाजी और पराजय के चलते कमजोर और उम्रदराज हो गयी है कि उनकी याददाश्त भी कमजोर हो गई है तभी चीन को लेकर हम पर कमजोर रुख अपनाने का आरोप लगा रही हैं उन्हें याद करना चाहिए किस तरह नेहरू के जमाने में चीन युद्ध के समय देश की कीमती जमीन उन्हें सौंप दी गई, गलवान में हमारे सैनिकों की शहादत के अगले दिन इनके शीर्ष नेता राहुल गांधी चीनी राजनयिकों के साथ डिनर कर रहे थे । ये बेरोजगारी की बात करते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपनी राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार के आंकड़ें देखने चाहिए जहां बवरोजगारी दर सबसे अधिक है ।

उन्होंने कहा, देश में चारों तरफ हो रहे चहुमुखी विकास देश की 140 करोड़ जनता को तब दिखाई देता है जब वह सड़क, रेल या हवाई मार्ग से जाती है, जब कोई छात्र शिक्षण संस्थानों में जाता है या किसी को स्वास्थ्य की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में अटल आयुष्यामन का लाभ मिलता है या जब 80 करोड़ जनता को पीएम अन्न योजना का लाभ मिलता है या माताओं बहिनों को उज्ज्वला गैस कनेक्सन मिलता है या जब किसान के खाते में किसान सम्मान निधि आती है । इसी तरह की अनेकों अनेक योजनाओं का लाभ जनता को दिखाई देता है लेकिन आँखों पर जानबूझ कर पट्टी बांधे कांग्रेस को नजर नहीं आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!