बंदरखंड में नव निर्मित मंदिर में राजराजेश्वरी व नृसिंह देवता की स्थापना
गौचर, 27 मई( गुसाईं)। पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 बंदरखंड में नव निर्मित मंदिर में मां राजराजेश्वरी व नृसिंह देवता की स्थापना हवन यज्ञ के समापन हो गया है।
ग्राम अध्यक्ष जगदीश कनवासी,ताजबर कनवासी के सानिध्य में पिछले तीन दिनों से चली आ रही मा राजराजेश्वरी व नृसिंह देवता की स्थापना का शनिवार को को पूर्णाहुति व हवन के पश्चात समापन हो गया है। लंबे अरसे बाद बंदरखंड ग्राम वासियों ने अपने संसाधनों से नए मंदिर का निर्माण किया।
इस मंदिर में कनवासी परिवार ने अपनी आराध्य देवी राजराजेश्वरी व नृसिंह देवता की स्थापना की।इस अवसर पर जहां कर्मकांडी पंडितों ने पूजा की क्रियाएं संपन्न की वहीं समस्त ग्रामवासियों ने मां राजराजेश्वरी व नृसिंह देवता से क्षेत्र की कुशलता की कामना की इस अवसर पर डा भागवत कनवासी,सुवेदार रघुनाथ कनवासी, विजयपाल कनवासी, सुरेंद्र कनवासी,मदन कनवासी, नत्था कनवासी, महाबीर कनवासी, वृजमोहन नेगी,भीम सिंह गुसाईं,मदन चौहान, राजे सिंह कनवासी,हरि कनवासी,गौरव कनवासी, अनूप भंडारी,वशुदेव कनवासी, सुनील कनवासी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।