भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का दावा, हत्यारों को कड़ी सजा दिलायेगी धामी सरकार

Spread the love

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

देहरादून 24 सितंबर,।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मृतक अंकिता के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इस जघन्य हत्याकांड के सभी जिम्मेदार आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाकर रहेगी । उन्होने सरकार व संगठन स्तर पर अब तक की गयी कार्यवाहियों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड की अपनी बेटी के हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर अपराधियों के मन मे खौफ व मातृ शक्ति में सुरक्षा का भाव बनाए हुए है ।
श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि आरोपी के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग से मुख्यमंत्री ने तत्काल बर्खास्त कर एवं विनोद आर्य व अंकित आर्य को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित कर स्पष्ट किया है कि भाजपा शुचिता व आपराधिक पृवृति को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी । उन्होने कहा कि पार्टी की मंशा है कि कोई भी कितना ही रसुखदार या प्रभावी हो, लेकिन कानूनी कार्यवाही को बाधित नहीं कर पायेगा । प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर इस प्रकरण में सरकार द्धारा अब तक उठाए गए कदमों को प्रभावी व अंकिता को इंसाफ दिलाने की दिशा में ले जाने वाला बताया। उसमे चाहे आरोपियों की गिरफ्तारी हो, रिज़ॉर्ट के अवैध हिस्से पर शुरुआती ध्वस्तिकरण कार्यवाही हो, चाहे अन्य पिछड़ा वर्ग में उपाध्यक्ष अंकित आर्य को पद से तत्काल बर्खास्त करने का निर्णय हो अथवा एसआईटी का गठन हो या कोई अन्य कदम सरकार ने हर कदम तत्परता से उठाया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कॉंग्रेस के नेताओं को इस संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कॉंग्रेस शासन का इतिहास महिला अपराधों को लेकर अनेकों शर्मनाक घटनाओं से भरा है जिन पर भाजपा व सामाजिक संगठनों के आंदोलनों के हफ्तों बाद दबाब में आकर गिरफ्तारी की गयी थी | इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि राज्य में शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल को बिगड़ने के लिए वह अनावश्यक बयानबाजी से बचे और राज्य की बेटी अंकिता व उनके परिजनों को इंसाफ दिलाने की कानूनी मुहिम पर विश्वास रखें | उन्होने प्रदेशवासियों को भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर सख्त व समुचित कदम उठाकर अंकिता हत्या के अपराधियों को इंसाफ दिलाने व मातृ शक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है ।

–––———————————

 

नियुक्तियां रद्द करने के फ़ैसले का खिलाफत कांग्रेस का दोहरा चरित्र:चौहान

देहरादून 24 सितंबर, भाजपा ने कॉंग्रेस द्वारा विधानसभा में 228 नियुक्तियाँ रद्द करने के ऐतिहासिक कदम की आलोचना करने को उनका दोगला चरित्र उजागर करने वाला बताया है । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत, करन महरा, गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे तमाम कोंग्रेसी नेता कल तक विधानसभा के सामने व सड़क-चौराहों पर विधानसभा भर्ती प्रकरण पर कार्यवाही के लिए हल्ला मचा रहे थे और आज नियुक्तियों को रद्द करने की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं ।

चौहान ने कॉंग्रेस के तमाम दिग्गजों के इस पलटे रुख पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि ये तमाम बड़े चेहरे सदन के बाहर, सड़कों, टीवी डिबेट व सोशल मीडिया में भाजपा सरकार से विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर कार्यवाही की मांग करते थे, अब किस मुंह से बयान दे रहे हैं कि नियुक्तियाँ रद्द करना सही नहीं है और सरकार को पीड़ित परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर स्पीकर व सीएम द्धारा की गयी कार्यवाही को उचित व न्याय संगत मानती है, क्योंकि राज्य के लाखों युवाओं की यही मांग थी और भविष्य में उन्हे इन तमाम नियुक्तियों की प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा | उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा के मन में कोई शंका नहीं थी इसलिए हमने इस कार्यवाही को स्वीकार किया है, लेकिन कॉंग्रेस के मन में कहीं न कहीं आशंकाहै तभी वह प्रभावित नियोजको के विरोध के डर से अब कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!