अंकिता हत्याकांड और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर माकपा का प्रदर्शन
देहरादून, 25 सितम्बर (उ हि)।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा मुकदमे को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाने तथा राज्यभर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर गांधी पार्क के पास सरकार का पुतला दहन किया ।
इस अवसर पर अपराधियों क़ो संरक्षण देने पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा अपराधियों को सरकारी संरक्षण पर आपत्ति जताई तथा मुख्य अभियुक्त के पिता भाजपा के पूर्व राज्य मन्त्री को भी जांच के दायरे में रखने की मांग की है ।पार्टी ने इस प्रकार के सभी रिजोर्टो,होटलों तथा संदिग्ध स्थानों पर कड़ी नजर रखने की भी मांग की है ।इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि राज्य में बढ़ रहे नशे तथा अपराधों पर चिन्ता व्यक्त की है ।
इस अवसर पर पार्टी के राज्यकमेटी सदस्य एवं पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ,देहरादून के पार्टी सचिव अनन्त आकाश ,सीटू महामंत्री लेखराज ,रविन्द्र नौडियाल ,विजय भट्ट ,कलम सिंह लिंगवाल ,उदयराम ममगाई ,मामचंद ,शराफत अली ,सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,राजू आदि ने विचार व्यक्त किये।