पोखरी में पुरुस्कार वितरण के साथ ब्लाक स्तरीय खेल महोत्सव हुआ संपन्न
पोखरी, 13 नवंबर (राणा)। मिनी स्टेडियम विनायक धार में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महोत्सव का आज बुधवार को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है ।
प्रथम , द्बितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चौधरी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत ने कहा कि तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में विकास खण्ड के 5 न्याय पंचायतों के अंडर 14अडर 17 और अंडर 20 वर्ग के बालक बालिकाओं ने तमाम खेल गतिविधियों में प्रतिभाग कर वेहतरीन अनुशासन के साथ वेहतरीन खेल प्रतिभाओं का प्रर्दशन किया है जो काबिले तारीफ है ।
उन्होंने कहा कि प्रथम, द्बितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय खेल गतिविधियों के लिए किया गया है ।हमारे न्याय पंचायत स्तर के खिलाड़ियों ने वेहतरीन खेलो का प्रदर्शन किया गया है ।
खेल महाकुंभ के अन्तिम दिवस पर आज अंडर 20 वर्ग के बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । अंडर 20 वर्ग के बालक वर्ग और बालिका वर्ग की दौड़ , गोला फेंक चक्का फेंक सहित तमाम खेल प्रतियोगिताये आयोजित की गई। जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सायल प्रथम अतुल द्वितीय,शुभम रौतियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5000मीटर बालक वर्ग दौड़ में दिव्यांशु प्रथम आयुष द्वितीय और बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त,खेल समन्वय अनुपसिंह रावत, विजय सिंह, रमेश चौधरी, विनोद सजवाण,अंजन नेगी सतीश कुमार प्रमोद असवाल विक्रम कठैत, मनबरसिंह, ताजबरसिंह राणा, सहित तमाम लोग मौजूद थे।