वित्तीय सेवा के वरिष्ठ सेवा निवृत अधिकारी कैप्टन महावीर सिंह बिष्ट का निधन
देहरादून, 21 मई। उत्तराखंड वित्त सेवा के वरिष्ठ सेवा निवृत अधिकारी कैप्टन महावीर सिंह बिष्ट का आज अपराह्न अपने निवास पर निधन हो गया है । वह अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्रियां और पत्नी को छोड़ गये। उनकी अन्तेष्टि सोमवार को होगी।
कैप्टन बिष्ट कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे । चमोली जिले में गैरसैण के निकट कुंखेत गांव के मूल निवासी कैप्टन बिष्ट को 2nd जाट में कमीशन मिला था लेकिन वह 5 साल बाद सेना से बहार आ गये थे। बाद में वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा के माध्यम से वित्तीय सेवाओं के लिए ट्रेज़री ऑफिसर के तौर पर नियुक्त हुए। वह पुलिस, शिक्षा, पर्यटन, एम ड डी ए आदि विभागों मे. वित्त नियंत्रक रहे और अतिरिक्ट निदेशक के पद से सेवा निवृत हुए।