ऋषिकेश – बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी में कार खायी में गिरी, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर
देहरादून 9 सितम्बर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर ओनीर गड्डू के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में सवार सभी लोग बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। तीन घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया है. जबकि हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार आज सुबह 8 बजे के करीब कार संख्या यूके 13 टीडी 5686 जिसे चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह (37) निवासी ऊखीमठ के उसाड़ा गांव का चला रहा था। कार हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रही थी। गाडी में कुल 6 लोग सवार थे। कार ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क ने लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सूचना पर थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, एसआई आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन पुलिस बल और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। 3 घायलों को तत्काल उपचार के लिए ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शव को खाई से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यह सभी यात्री मुम्बई के बताए जा रहे हैं, जो यात्रा के लिए बद्रीनाथ धाम जा रहे थे।