लोक अदालत ने मामलों को आपसी सुलह से निपटाया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 13 मई।यहां आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 मामलों का आपसी सुलह समझौते के तहत निराकरण किया गया।इस दौरान पक्षकारों को 8.97 लाख रुपए संबंधित पक्षकारों को दिलाएं गऐ।
यहां सिविल न्यायालय परिसर में सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थराली कार्तिकेय जोशी की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में 9 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया गया।इस दौरान हुए समझौते के तहत 8.97 रूपयें पक्षकारों को दिलाएं गयें।इस मौके पर लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र नेगी,जेपी थपलियाल, देवेंद्र नेगी, विवेक प्रकाश, मनोज कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।