वन विभाग ने चलाया पिंडर घाटी में अतिक्रमण विरोधी अभियान
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 13 मई।वन विभाग के द्वारा पिंडर घाटी के थराली एवं देवाल ब्लाकों में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद अब अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं। जिसके कारण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
पूर्व पिंडर रेंज देवाल एवं मध्य पिंडर रेंज थराली में बड़े पैमाने पर वन भूमि में पिछले लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर मकानों, गौशालाओं के निर्माण के साथ ही खेती करने के लिए जमीन खोद दी थी।जिस पर अतिक्रमणकारियों को वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजे जाते रहे किंतु अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण नही हटाने पर अब स्वंयम ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। दोनों रेंजों के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि पिछले दिनों वन विभाग ने अब तक करीब 50 हैक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया हैं। और अभियान लगातार जारी हैं। वन विभाग के अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।