चीला में यूजेवीएन की अन्तर्निगमीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन
देहरादून, 13 दिसंबर। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा चीला विद्युत गृह के अधिकारी क्लब में अन्तर्निगमीय कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिताओं में देहरादून मुख्यालय के साथ ही गंगा वैली, यमुना वैली तथा भागीरथी वैली की टीमों ने प्रतिभाग किया। महाप्रबंधक गंगा वैली पंकज अग्रवाल ने इन प्रतियोगिताओं का उदघाटन किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक विकास बहुगुणा, उपमहाप्रबंधक शैलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, मनोज कश्यप, आदेश त्यागी, दीपक जोशी, यशपाल बिष्ट, वरिष्ठ लेखाधिकारी दिग्विजय सिंह के साथ ही मोहम्मद अनीस, पवन कुमार, कुलदीप सारस्वत, अंकुर गोयल, जगदीश उपाध्याय, नरेंद्र बिष्ट, लोकेंद्र भण्डारी, मनोज कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। देर रात तक चले रोमांचक मुकाबलों में निगम के खिलाड़ियों द्वारा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। शतरंज के फाइनल मुकाबले में देहरादून मुख्यालय के मनोज कश्यप यमुना वैली के नीरज गैरा को हराकर विजेता बने।
कैरम के सिंगल का फाइनल मुकाबला भागीरथी वैली के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें मनीष खुल्बे ने अमित कुमार को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। कैरम के डबल्स मुकाबले के फाइनल में भी भागीरथी वैली के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मनीष खुल्बे तथा देवेश कुमार की जोड़ी ने अमित कुमार एवं अजीत कुमार की जोड़ी को हराकर विजय हासिल की।
नीरज गैरा को उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि तथा महाप्रबंधक गंगा वैली पंकज अग्रवाल तथा उपमहाप्रबंधक चीला जल विद्युत परियोजना शैलेश मिश्रा द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।