पिंडर घाटी के उत्पाती बंदर बंध्याकरण के लिए भेजे गये चिड़ियापुर हरिद्वार
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 13 दिसंबर। पूर्व पिंडर रेंज देवाल से 72 उत्पाती बंदरों को पकड़ कर उनके बंध्याकरण के लिए चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा गया हैं।
बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे ने प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग को लिखें एक पत्र में कहा है कि जनप्रतिनिधियों से मिल रही लगातार शिकायतों पर पूर्वी पिंडर रेंज में बंदर पकड़ने वाली टीम से उत्पाती बंदरों को पकड़ा गया हैं।
अब तक टीम ने 72 बंदर पकड़ लिए हैं जिनका बंध्याकरण के लिए चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा जा रहा है। इनका उचित तरीके से बंध्याकरण किए जाने को कहा है। डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए टीम पिंडर के तीनों रेंजों में कुछ समय और मजूद रहेगी। वन विभाग के द्वारा उत्पाती बंदरों को पकड़ने के अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए राहत की सांस ली हैं।