मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना के प्रति दुख व्यक्त किया
देहरादून, 12 जनवरी । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।