मुख्यमंत्री धामी की साम्प्रदायिक तत्वों को चेतावनी -पुरोला में किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी
देहरादून, 15 जून। पुरोला घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो कानून अपना काम करेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक हुई घटनाओं में प्रशासन ने ठीक तरीके से काम किया। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा। कोई कानून अपने हाथ में न ले।