सूखी ठंड से पोखरी क्षेत्र में लोग परेशान, अवर्षण से फसलें हो रहीं खराब
पोखरी, 14 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में लम्बे समय से बारिस नहींं होने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने से जहां लोग तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही सूखे की जैसी हालत के कारण काश्तकार भी परेशान गये है। उनकी गेहूं, जौ, सरसो सहित अन्य साग सब्जियों की खेती सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है ।
इस क्षेत्र में सुबह शाम जबर्दश्त पाला गिरने और ठंडी हवा चलने से लोग इस ठिठुरती ठण से परेशान होकर रह गये है । लोगों को ठंड से राहत देने के लिए उपजिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर पंचायत अबरार अहमद के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी बीना नेगी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों द्बारा पोखरी बाजार, विनायकधार सहित नगर क्षेत्र के चौराहो पर जगह जगह सुबह शाम अलाव जलाये जा रहे हैं।
इन अलावों मे बड़ी- बड़ी लकड़ियों को जलाया जा रहा है ।बाजारवासी सहित अन्य लोग ठड से बचका सहारा ले रहे हैं तथा काफी राहत महसूस कर रहे हैं ।
ब्यापारियो का कहना है कि उपजिलाधिकारी प्रशासक अबरार अहमद के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी बीना नेगी के नेतृत्व मे नगर पंचायत कर्मियों द्बारा बाजार सहित नगर पंचायत क्षेत्र मे सुबह शाम जगह जगह अलाव की ब्यवस्था किये जाने से ब्यापारियो , ग्राहकों सहित आम आदमी को ठड से काफी राहत मिल रही है ।