कांग्रेस ने धामी सरकार पर पुलिस कर्मियों के साथ वायदा खिलाफ़ी का आरोप लगाया

Spread the love

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

देहरादून, 12 सितम्बर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने प्रदेश की धामी सरकार पर ग्रेड पे भी मामले में पॉलिसीकर्मियों के साथ वायदा खिलाफ़ी का आरोप लगाया हाल।महरा  ने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि2 साल पहले भी पुलिस कर्मियों को 4200 ग्रेड पे का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया ।

करन महरा ने आज जारी बयान में  कहा कि  विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनरत पुलिस परिजनों के डेलिगेशन से मुलाकात कर यह आश्वासन दिया था की चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले उनकी समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा परंतु चुनाव से पहले और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मामले पर चुप्पी साध कर बैठ गए।
इतना ही नहीं जब असंतुष्ट परिजनों ने इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता की तो धामी सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए चार पुलिसकर्मियों को बिना दोष ड्यूटी से निलंबित कर दिया। महारा ने कहा के बाद में एक पुलिसकर्मी को बहाल कर दिया गया लेकिन तीन आज भी बहाली के लिए बाट जो रहे हैं ।
महरा  ने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि2 साल पहले भी पुलिस कर्मियों को 4200 ग्रेड पे का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और वह सड़कों पर उतर आए परंतु आज 2 साल बाद भी उन्हें फिर आप 4200 का ही झुनझुना दे रहे हैं और खुद को महा मानुष की तरह ब्रांडिंग करने पर उतारू है।

महारा ने कहा की चारों ओर कहा जा रहा है कि धामी ने अपना चुनावी वादा पूरा किया जबकि यह कोरा झूठ है वादा 4600 ग्रेड पे का था और पुलिसकर्मियों को न इससे कम की दरकार है ना ज्यादा की।

महारा ने यह तक कहा कि जो कंधे पर स्टार लगाने का लॉलीपॉप धामी सरकार दे रही है उसे शायद यह नहीं पता कि परिवार और बच्चे कंधे पर लगे स्टार से नहीं पलते वह पलते हैं तनख्वाह से वेतन से भत्तों से।

महारा ने कहा पिछले डेढ़ साल से धामी जी ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों और उनके परिवारों के साथ छल किया है।
महारा ने कहा उत्तराखंड पुलिस आरक्षी को पूर्व की भांति 4600 ग्रेड पे मिलना था (जो कि पहले से चला रहा था) धामी सरकार ने उसे छीन लिया

महारा ने कहा की जब पूर्व में ही सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से 42 सो ग्रेड पे लेने से साफ साफ मना कर दिया था, और फैसले से आपको अवगत भी करा दिया था, आखिर में आपने यही सब करना था तो फिर इतना हंगामा/ड्रामा क्यों??
महारा ने कहां के उत्तराखंड कांग्रेस ने तो अपने मेनिफेस्टो का महत्वपूर्ण हिस्सा ही पुलिस ग्रेड पे को बनाया था। उन्होंने कहा की धामी सरकार द्वारा लिया गया निर्णय पुलिसकर्मियों को स्वीकार्य नहीं है और न ही विपक्ष को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!