पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
देहरादून 14 फरवरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कांग्रेसजनों ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत का अर्थ समझती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के दो प्रधानमंत्रियों सहित कई नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि आज कश्मीर घाटी में धारा 370 हटाने के बाद भी रोज आतंकवादी घटनाएं घटित हो रही हैं तथा देश का जवान शहीद हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में उत्तराखण्ड राज्य के वीर सपूत सदैव अग्रणी रहे हैं पुलवामा आतंकी हमले में राज्य के दो सपूतों मेजर चित्रेश बिष्ट तथा मेजर विभूति ढौंडियाल ने अपनी शहादत से राज्य के निवासियों का मस्तक ऊंचा किया हम सब काँग्रेसजन उनकी शहादत को नमन करते हैं।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, मनीष खण्डूरी, विधायक विक्रम नेगी, ममता राकेश, रवि बहादुर, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, राजकुमार, निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूरन सिंह रावत, राजेन्द्र शाह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, शीषपाल बिष्ट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, अनु जाति विभाग अध्यक्ष दर्शन लाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, विनोद चौहान, सुशील राठी, जगदीश धीमान, राजवीर चैहान, मनीष नागपाल, राजीव कुमार, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, नवनीत सती, दीप बोहरा, गिरीश पपनै, देवेन्द्र सती, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, सुलेमान अली, अजय रावत, शशि सेमवाल, नजमा खान, आशा टम्टा, वीरेन्द्र पंवार, पिया थापा, एहतात खान, शोभाराम, अनूप पासी, शरीफ बेग, अनुराधा, सावित्री थापा आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।