Front Page

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने गोपेश्वर में बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दीं

गोपेश्वर, 6 दिसंबर ( गुसाईं )।कांग्रेसियों ने यहां कांग्रेस कार्यालय में संविधान निर्माता डा0भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि तिथि के अवसर पर उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए। उनके बताएं रास्ते पर चलते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का आहवान किया।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सब से पहले संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण व पुष्पसुमन अर्पित उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ भीमराव के द्वारा निर्मित संविधान को विश्व के चुनिंदा संविधानों में एक बताते हुए कहा कि आज उसी संविधान के बलबूते तेजी के साथ देश विकसित होता चला जा रहा हैं। इस मौके पर जोशीमठ के द्वींग-तपौण के विपिन रावत की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने, राज्य में लगातार बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की। इसके साथ ही पिछले दिनों हुई मैक्स दुर्घटना में दशोली के नैल-कुड़ाव निवासी रोहित व संतोष की आक्समिक मौत पर उन्हें भी श्रद्वाजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व जिला कार्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, प्रदेश सचिव युद्धवीर सिंह बर्तवाल, ज़िला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोडिया,यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी,बरिष्ठ कांग्रेसी जगतलाल,कुंवर सिंह भंडारी,वीरेंद्र बर्तवाल,मदन लाल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री जयवीर नेगी,गोपाल रावत,अनुजाति के जिला उपाध्यक्ष दर्शन लाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष दर्शन झिंक्वांण,ब्लाक सचिन किशोरी लाल,अनुजाति ब्लाक संयोजक श्यामलाल व भरतलाल आनंद सिंह पंवार आदि सामिल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!