क्षेत्रीय समाचार

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कोंग्रेसियों ने निकला मशाल जुलूस

-गौचर से दिग्पाल  गुसाईं
देहरादून में बेरोजगार युवाओं व युवतियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालने के बाद सरकार का पुतला दहन किया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी निकालने के बाद सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा युवाओं ने रोजगार के मुद्दे पर दोबारा सत्ता सौंपी है। लेकिन अब जब रोजगार की मांग कर रहे हैं तो सरकार लाठी बरसाने पर आमादा हो गई है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा जिस प्रकार से सरकार रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है इससे प्रतीत होता है कि सरकार अहंकार में डूब गई है। आने वाले चुनावों में में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर यंगब्रिगेड सेवादल के अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, सन्दीप नेगी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बिभाशु वर्तवाल मिलन भण्डारी, हरीश नयाल, बिपुल नेगी, अर्जुन नेगी, महांबीर नेगी,ताजबर बिष्ट, गौरव कपूर, महेश कुमार, मदन लाल टमटा, अंकित, शोरभ ,अखिलेश, दीपक .अभिषेक भण्डारी
भूपेन्द्र भण्डारी, परवीन भण्डारी. अकित, कलीराम,हरदीप कुमार,सरत कोहली,भरत कोहली,संतलाल, अंकित कण्डारी, पवन तोमर, हिमांशू बुटोला,सचिन आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!