साइबर ठग अब पुलिस वर्दी में भी : वीडियो कॉल कर मांगे पैसे
गौचर, 16 नवंबर (गुसाईं) ।अब तक साइबर ठगों द्वारा बैंक अकाउंट की डिटेल मांगकर लोगों को ठगने मामला तो सुना जाता था लेकिन साइबर ठगों ने पुलिस की वर्दी में वीडियो काल के माध्यम से लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। मामला शनिवार को गौचर का बताया जा रहा है।
गौचर पनाई निवासी संदीप बिष्ट ने बताया कि किसी साइबर ठग ने पुलिस की वर्दी में वीडियो काल के माध्यम से कहा कि आपका लड़का श्रीनगर पुलिस थाने में बंद हैं। संदीप बिष्ट ने कहा कि मेरा लड़का नहीं है तो साइबर ठग ने कहा आपकी बहिन का लड़का है जो श्रीनगर में पढ़ता है उसे पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में बंद कर रखा।
ठगों ने लड़के से भी बात करवाई लड़का कह रहा था कि मामा मेरे घर में मत बताना आप मुझे छुड़ा दो। इसके बाद साइबर ठग ने छुड़ाने के ऐवज में पैसों की मांग की तो मैंने फोन काटकर अपने भांजे से फोन पर संपर्क किया तो उसने ऐसा मामला होने से इन्कार करने पर वे साइबर ठगों के जाल में फंसने बच पाए हैं। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है।