Front Page

बदमिजाजी के दौर में देवाल के प्रमुख दानू भी लपेटे में

—गोपेश्वर से एमएस गुसाईं–
उत्तराखंड में शायद बदमिजाजी का संक्रमण हो रहा है और यह संक्रमण कोरोना से ज्यादा तीव्र दिखने लगा है। संयोग यह कि बदमिजाजी सत्ता से जुड़े लोगों की ओर से ही हो रही है। उधर ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री ने सरेराह अवांछित आचरण की मिसाल पेश की तो यहां जिले के देवाल ब्लॉक में प्रमुख ने। दोनों मामलों में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो गई हैं, देखना यह है कि आखिर इनका अंजाम क्या होता है।
जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के मुताबिक देवाल प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू पर ब्लाक के वरिष्ठ सहायक के साथ कथित मारपीट के मामले में थराली थाने में मुकदमा कायम कर दिया गया हैं जबकि कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर कर्मचारी संघ ने रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं।
बुधवार को थराली थाने में देवाल ब्लाक के वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं ने एक तहरीर दी, जिसमें कहा गया है कि जब वे ब्लॉक कार्यालय में पहुंचे तो देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू खंड विकास अधिकारी की कुर्सी में बैठे हुए थे, जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर प्रमुख ने उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने के साथ ही धमकी दी।
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रमुख देवाल के खिलाफ धारा 332,353,186,504 एवं 506 में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में जहां देवाल के कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त युक्त ज्ञापन भेजा है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड गाम्य विकास एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीम सिंह बिष्ट ने डीएम, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को भेजे पत्र में देवाल के वरिष्ठ सहायक के साथ की गई अभद्रता, मारपीट एवं धमकी देने की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही करने की मांग की है, साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य कर्मचारी संगठनों के जिलाध्यक्षों को भी मामले की सूचना भेजी हैं। इस तरह बदमिजाजी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!