धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

शिवरात्रि पर्व पर शुरू हुआ प्रसिद्ध तीन दिवसीय देवाल कौथीग

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 8 मार्च। गढ़वाल एवं कुमाऊं के प्रसिद्ध मेलों में सुमार तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथिग का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने रिबन काट एवं दीप प्रज्वलित कर करते हुए कहा कि देवाल कौथिग को हरसंभव सहायता की जाएगी।

 


शुक्रवार को प्राचीन कौथिग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति देवाल का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने रिबन काट एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि देवाल कौथिग सदियों से आयोजित होता आ रहा है। और लगातार इस मेले का विस्तार होता जा रहा हैं।इस कौथिग से लोक संस्कृति का जो प्रचार प्रसार हो रहा हैं, इसके लिए उन्होने आयोजन कमेटी को बधाई दी।इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

विधायक ने देवाल कौथिग को 1 लाख 50 हजार रुपए देने एवं टैक्सी स्टैंड देवाल में शौचालय निर्माण की घोषणा की।इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने देवाल कौथिग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस मेले के सफल संचालन के लिए टैक्सी स्टैंड का विस्तार किए जाने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि देवाल कौथिग 2006 में स्वस्फूर्त मेले को सांस्कृतिक एवं पर्यटन के रूप में शुरू किया गया था।

अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा देवाल टैक्सी स्टैंड में सुलभ शौचालय के निर्माण की विधायक से मांग की अवसर पर संरक्षक महावीर बिष्ट,आलम बिष्ट, लखपत सिंह,उपाध्यक्ष कलम गड़िया, कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, सचिव जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत , प्रेम सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश मिश्रा, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ि,मंजू परिहार,रमेश गड़िया,विनय मिश्रा, सुरेंद्र बिष्ट,रूप सिंह कुंवर,सुरेश कुनियाल, गिरीश,आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर जिपंस देवी जोशी, राकेश भारद्वाज, कपूर मिश्रा, इंद्र सिंह राणा,डा.कृपाल भंडारी,खिलाप दानू, कंचन बिष्ट,गिरीश चमोला, डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, क्षेपंस प्रमोद मिश्रा ने शिरकत की।

इस मौके पर हिमालय स्कूल पब्लिक स्कूल देवाल की छात्राओं ने स्वागत गीत,इसी स्कूल के अमन जोशी एवं आदर्श जोशी ने शिव भजन, प्राथमिक विद्यालय उलंग्रा के छात्र-छात्राओं ने नॉन स्टाफ डांस, ममंद हाटकल्याणी के द्वारा शिव भजन, ममंद फल्दियागांव, कैल, सांस्कृतिक मंच श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन महावीर बिष्ट, तेजपाल रावत, युवराज बसेड़ा ने संयुक्त रूप से किया।

इससे पहले एक क्लश यात्रा निकाली गई जोकि मुख्य पांडाल से शिव मंदिर तक गया क्लशों में लाएं गए जल से मंदिर में संयुक्त रूप से जलाभिषेक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!