ट्विटर को लेकर एलन मस्क का ऐलान, जल्द ही मिलेगा नया फीचर
नई दिल्ली। एलन मस्क ट्विटर ऐप के लिए नए अपडेट लाने वाले हैं। इस बात की घोषणा इलॉन मस्क ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर की। बता दें कि ऐप के नया वर्जन में यूजर्स अब डीएम रिप्लाई कर सकेंगे, जिसका मतलब है कि यूजर्स अब किसी भी रिसीव हुए मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे, न केवेल सबसे रिसेंट मैसेज का। ट्विटर ऐप के नए वर्जन में यूजर इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप की तरह ही यूजर डीएम के लिए इमोजी की एक बड़ी सीरीज के साथ रिएक्शन दे सकेंगे।
इसके साथ ही ट्विटर भी अब एन्क्रिप्टेड डीएम 1.0 के साथ आ रहा है, जो कि उपयोगकर्ताओं के बीच डीएम को और भी सुरक्षित बनाएगा। मस्क का कहना है कि इस फीचर का ‘एसिड टेस्ट’ तब होगा, जब कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर के सिर पर बंदूक रखने के बाद भी उसका डीएम नहीं देख पाएगा। इसके अलावा, ट्विटर ऐप में एक और नई सुविधा आने वाली है, जो कि ट्विटर पर वॉयस और वीडियो चैट को भी सपोर्ट करेगी। मस्क ने कहा कि इस फीचर के रोल आउट होने से यूजर बिना नंबर दिए दुनिया में कहीं भी लोगों से बात कर सकेंगे।