पूर्व में निर्मित पार्किंग में हाईटेक शौचालय निर्माण का कांग्रेस ने किया विरोध
-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र के होटल ताज पैलेस के सामने पूर्व में निर्मित पार्किंग में पालिका की मनमानी से बन रहे हाईटेक शौचालय का कांग्रेस ने सख्त विरोध किया है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पालिका द्वारा उक्त पार्किंग में शौचालय निर्माण किया जा रहा है,जो सरासर ग़लत है। पालिका की इस तरह की जनविरोधी मनमानी को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।इन लोगों का कहना था कि पूर्व में भी भारी विरोध के बावजूद इस पार्किंग के निचली मंजिल में कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा चुका है। जिसके विरोध में भी पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका था। लेकिन उनके ज्ञापन का संज्ञान नहीं लिया गया है।
पालिका ने वर्ष 2004-05 में पर्यटन विभाग द्वारा अवस्थापना मद में वाहन पार्किंग के लिए स्वीकृत किया गया था। एवं पार्किंग के अलावा इसमें कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता है यह शासनादेश भी है। परन्तु पालिका द्वारा सारे कायदे-कानूनों को व जन भावनाओं को ताक पर रख कर जबरन उक्त कार्य करवाया जा रहा है। जिसका समस्त काग्रेस जनों सहित नगर की बुद्धिजीवी जनता विरोध करती है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि दो दिनों के भीतर शौचालय का निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो पालिका कार्यालय में तालाबंदी के साथ ही बड़ा जन आन्दोलन किया जायेगा ।इस अवसर पर महामंत्री मनोज नेगी, महावीर नेगी, जिला महामंत्री हरीश नयाल, प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड सुनील शाह, पंकज नेगी आदि उपस्थित रहे।