उत्तराखंड आप ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
देहरादून, 11 मई । प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता मे संपन्न आम आदमी पार्टी की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत कुया गया जिसमे दिल्ली के उप राज्यपाल को निर्वाचित सरकार की सलाह पर ही कार्य करने की बात कही गयी है। बैठक में प्रभारी के उत्तराखंड आगमन पर स्वागत की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने हेतु अपना सहयोग देने की बात रखी। सभी पदाधिकारियों में प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी के आने से एक उर्जा का श्रोत होगा।
समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बैठक को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया और बताया कि 2015 और 2020 दो बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविन्द केजरिवल जी के विकास के माडल को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी को एक तरफा जीत का जो तोहफा दिया वह केंद्र की सत्ता में बैठे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हजम नहीं हुआ। मोदी ने दिल्ली के *उपराज्यपाल के कंधे पर बंदूक* रखकर असंवैधानिक तरीके से जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों पर डाका डाल कर दिल्ली के विकास के दरवाजे बंद करने का षड्यन्त्र किया, आज उसका पर्दाफाश हो गया है। *माननीय न्यायालय* ने साफ तौर पर कहा है कि जनता द्वारा चुनी हुई सरकार सर्वोच है, एलजी को सरकार की सलाह पर काम करना चाहिए।
बैठक में सभी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आर पी रतूड़ी, शीशुपाल रावत, नरेश शर्मा, आजाद अली, प्रेम सिंह, हिम्मत बिष्ट, महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी एवं राधा सिंह, गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद, कमलेश रमन, विपिन खन्ना, बिपिन नेगी, सीमा कश्यप, सुधा पटवाल, राजीव तोमर, सहप्रभारी डी के पाल, अशोक सेमवाल सी पी सिंह,आदि मौजूद रहे।
प्रदेश प्रवक्ता
कमलेश रमन