नागनाथ पीजी कालेज में आयोजित गोष्ठी में हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया
पोखरी, 10 जनवरी (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया ।
हिंदी विभाग के तत्वधान में ’विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नन्द किशोर चमोला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डा0 चमोला द्बारा विश्व हिन्दी दिवस मनाने की प्रासंगिकता एवं इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया । साथ ही विश्व में हिन्दी के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन की जानकारी दी गयी ।
वहीं प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार जुयाल ने भाषाओं के महत्व के साथ-साथ हिन्दी भाषा के महतव पर प्रकाश डालते हुए हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही इन्होंने कहा की विश्व हिन्दी दिवस हमें हिन्दी भाषा की समृद्धि, इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है।
वहीं डॉ0 र्कीति गिल ने कविता के माध्यम से हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति का वर्णन किया। डॉ0 शशि चौहान ने कहा की विश्व हिन्दी दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना है तथा इसे बढ़ावा देना है। जिससे दुनियाँ भर में बसे भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँधा जा सके । कार्यक्रम में महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।