बागेश्वर के 7वीं और 8वीं के बच्चों ने दी छात्र छात्राओं को लेखन सुधारने की ट्रेनिंग
गौचर, 10 जनवरी (गुसाईं)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने हस्तलेखन सुधार का अभिनव नवाचारी प्रयोग कर पूरे प्रदेश को संदेश दिया है। यह बात संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला के समापन अवसर पर कही।
सारस्वत ने कहा कि यह एक अद्भुत कार्यशाला थी जिसमें राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली बागेश्वर के कक्षा 7 व 8 में पढ़ने वाले पांच बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर 140 स्थानीय बच्चों और 39 डीएलएड छात्रों को लेखन सुधार का प्रशिक्षण दिया। यह कार्यशाला भविष्य में एक नजीर बनेगी। ग्रीष्मावकाश के समय भी इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जाएगा l कार्यशाला में गौचर के स्थानीय विद्यालयों के 140 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य संदर्भदाता नरेंद्र गिरि गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को अच्छे लेखन के कई गुर सिखाए। स्थानीय छात्र छात्राओं और डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यशाला में खासा उत्साह दिखाया l केंद्रीय विद्यालय गौचर कै कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा वैष्णवी का कहना है कि इस कार्यशाला का उन्हें बहुत लाभ मिला है। इससे उनके लेखन में सुधार आया है l
राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल गौचर की कक्षा 7 की छात्रा संध्या का कहना है कि यह एक रुचिपूर्ण कार्यशाला थी l
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर की कक्षा 8 की छात्रा मनीषा का कहना है कि इस कार्यशाला में हमने अपनी छुट्टियों का भरपूर उपयोग किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के कक्षा 7 के छात्र आदित्य का कहना है कि उन्हें इस कार्यशाला में अच्छे लेखन का महत्व भी पता चला है l
शिवालिक पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र आर्यन को इस कार्यशाला में अपने लेखन के हुनर को तराशने का भरपूर अवसर मिला। मुख्य संदर्भदाता नरेंद्र गिरि गोस्वामी के साथ उनके विद्यालय के पांच छात्र छात्राएं पावनी खेतवाल, सौम्या साह, गौरव जोशी, अभय साह व नैतिक रौतेला ने संदर्भदाता की भूमिका निभाई गई l इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रदीप चंद्र नौटियाल, रविंद्र सिंह बर्त्वाल ,सुबोध कुमार डिमरी ,सुमन भट्ट, मृणाल जोशी योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, शकुंतला चौधरी आदि मौजूद रहे। संचालन कार्यशाला के समन्वयक कमलेश कुमार मिश्र ने किया।