पोखरी शरदोत्सव की पंचम संध्या लोक गायक गजेंद्र और मीना राणा के नाम रही
पोखरी, 20 दिसंबर (राणा)। विकास खण्ड मुख्यालय में आयोजित हिमवत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग मेले की पांचवीं संध्या पर लोक गायक गजेंद्र राणा और लोक गायिका मीना राणा की सांस्कृतिक टीम द्बारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गयी ।
कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक गजेंद्र राणा ने महानंदा की स्तुति जय हो नन्दा देवी जय हो से की। इसके पश्चात उनके शानदार लोक गानों पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की.. बरखा वली बतवाणी होलु.. तेरी भैंसी भूखी रमाणी हे लीला घस्यारी..मेरी हिरा सममधणी ने मेले में चार चांद लगाकर मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला सहित दर्शकों को देर रात तक झूमने को मजबूर कर दिया। वहीं लोक गायिका मीना राणा के लोक गीतों हौशी उलीयार बांध छो पहाड़ की.. तेरी जोनियाली रात मा जुन सजीगे….मैं छौं बांद गढ़वालि… प्राणों से प्यारो साइबा मन बसीगे…दिया बोल बलम… सहित तमाम लोक गीतों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया तथा तालिका बटोरी ।वहीं इनकी सांस्कृतिक टीम के लोक नृत्यो ने भी मेले की रौनक बढ़ाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
इस अवसर पर मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि लोक गायक गजेंद्र राणा और लोक गायिका मीना राणा की टीम द्बारा सुन्दर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई जो काबिले तारीफ है ।
मेला अध्यक्ष राजेंद्र असवाल ने कहा कि पोखरी मेले में स्थानीय कलाकारों, तमाम ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलो की महिलाओं और बाहर से आये कलाकारों द्बारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी जा रही है जिससे मेला अपने सबाब पर पहुंच गया है ।
वहीं मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती ने कहा कि कवि चंद्रकुवर वर्तवाल जिनके नाम पर यह मेला हो रहा है इस कवि ने उस समय छोटी सी उम्र में कविताओं को लिखा जब पूरा विश्व आर्थिक सामाजिक, राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था और भारत में स्वतंत्रता संग्राम की जग छिड़ी हुई थी।
मेला मंच पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने दर्शकों को साइबर अपराध और नशामुक्ति के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराध का मतलब है कि साइबर ठग लोगों को मोटी पूंजी दिलाने का लालच देकर ठगते हैं इस प्रकार की काल मिलने या जानकारी मिलने पर पुलिस को 1930 नम्बर पर सूचित करें साथ ही नशा मुक्ति ,दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित कानूनों की जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताए ।
मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल, उपेन्द्र सती, अर्जुन नेगी और ब्रह्मानंद किमोठी ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा , विजयपाल रावत ,बीरेनद्रपाल भण्डारी ,प्रदीप वर्तवाल विकेन्द्र नेगी नेगी लखपत नेगी पूरण नेगी सत्येन्द्र बुटोला संतोष चौधरी , राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ताजबर राणा ,मंत्री विजय प्रसाद सिमलटी ,बी बी एस असवाल , सहित तमाम लोग मौजूद थे ।