लोहाजंग में आयोजित शेरसिंह दानू मेले की चौथी संध्या डोभाल कला मंच, छात्र छात्राओं और महिला मंगल दलों के नाम रही
–थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट–
लोहाजंग में आयोजित पांच दिवसीय पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक,औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के चौथे दिन डोभाल कला मंच पौड़ी एवं स्थानीय स्कूल, कालेजों,महिला मंगल दलों के नाम रहा।
चौथे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत चमोली की पूर्व अध्यक्ष रमोती देवी ने पूर्व विधायक स्व दानू के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक के द्वारा पिंडर क्षेत्र ही नही पूरे चमोली जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान के नेताओं को उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से किए गए कार्यों की तरह ही कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक सोबन सिंह खत्री,ल्वाणी प्रधान प्रधुमन सिंह बिष्ट आदि ने आयोजन की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, विधायक स्व दानू के पुत्र एडवोकेट प्रेम सिंह दानू,जीएनवीएन के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह दानू, समिति के उपाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महासचिव बग्तवार सिंह खुराना, सचिव खड़क सिंह, कोषाध्यक्ष भूवन बिष्ट, लोहाजंग व्यापार संघ अध्यक्ष प्रधुमन सिंह पुजारी, शंभू प्रसाद शास्त्री, खंडक राम,बच्ची राम,खड़क सिंह सिंह दानू, मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह दानू प्रकाश उनियाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन स्थल पर स्वंयम सहायता समूहों,पशुपालन,कृषि आदि विभागों के स्टाल खासे आकृष्ण के केंद्र बनें रहें।