Front Page

जानता की समस्याओं को उनके द्वार पर निपटाने के लिए चमोली की कपीरी पट्टी के कंडारा गांव में लगा बहुउदेशीय शिविर

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

गोपेश्वर, 26 नवम्बर ।जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण के लिए शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कपीरी पट्टी के दूरस्थ गांव कण्डारा में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 42 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 455 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण के लिए रोस्टर निर्धारित करें और जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। संविधान दिवस के मौके पर आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की बात कही।

बहुउदेशीय शिविर में कण्डारा, खतियाडी, जसियारा, कुनेथ, किमोली आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, भूस्खलन, आर्थिक सहायता, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग आदि से जुडी समस्याएं रखी। ग्वाड-डिढोली-किमोली मोटर मार्ग, डिमंर-सुमल्टा मो.मार्ग, नौसारी-बणसोली मो.मार्ग, नैनीसैंण-केदारकोट मो.मार्ग का निर्माण तथा कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग सुधारीकरण की समस्या पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को विभिन्न स्तरों पर लंबित सडक प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराने और कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग सुधारीकरण हेतु तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

क्षेत्रवासियों की नैनीसैंण से केदारकोट तक सडक निर्माण की मांग पर डीएम ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा। क्षेत्र में विद्युत से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कपीरी पट्टी के गांव क्षेत्रों में स्थित विद्युत लाईन का सर्वे करने के निर्देश दिए। कहा कि जहां पर विद्युत लाईन शिफ्ट करने की आवश्यकता है या जो पोल खराब हो गए है, उनको एक महीने के भीतर बदलना सुनिश्चित करें।

राइका कनखुल व एएनएम सेंटर कण्डारा में पेयजल व्यवस्था को आज ही सुचारू करने तथा नैनीसैंण में पीएचसी भवन निर्माण हेतु भूमि चयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक, पशु चिकित्सक तथा विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर तैनाती हेतु संबधित विभागों को निर्देशित किया गया। मनरेगा मजदूरी के भुगतान न होने की शिकायत पर सीडीओ को जांच कर समस्या का निराकरण करने को कहा। इस दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को लेकर सबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए।

शिविर में एलोपैथिक द्वारा 151, आयुर्वेदिक द्वारा 67, होम्योपैथिक द्वारा 78 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई। समाज कल्याण द्वारा 10 पेंशन प्रकरणों का सत्यापन एवं वृद्धावस्था पेंशन के 06 आवेदन लिए गए। पंचायत राज द्वारा 35 परिवार रजिस्टर की नकल तथा सीएससी द्वारा 5 परिवार एवं 3 आय प्रमाण पत्र मौके पर बनाए गए। कषि ने 11, उद्यान ने 13, पशुपालन ने 11 लोगों को कृषि यंत्र, बीज, दवा वितरण की गई। पर्यटन विभाग द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के तहत वाहन मद में 2 आवेदन के साथ ही होम-स्टे की जानकारी दी गई। उद्योग विभाग ने एमएसवाई व पीएमईजीपी की जानकारी दी। सैनिक कल्याण ने 03 पूर्व सैनिकों की पेंशन संबधी समस्याओं का निराकरण किया और पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु स्पर्श एप संबध में जानकारी दी।

शिविर में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीटीओ सूर्य प्रताप सिंह, डीडीओ सुमन राणा, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, कण्डारा ग्राम प्रधान कुसुम लता, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, समस्त जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!