आजादी के अमृत महोत्सव याद किया स्वतंत्रता सेनानियों को
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक सभागार में क्षेत्र के स्वतंत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छाया चित्रों का लोकार्पण करने के साथ ही उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया ।
शनिवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भास्कर चन्द्र बेवनी द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण किया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि इन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कारण हमें सदियों की गुलामी से आजादी मिली है । इन पर हमें गर्व होना चाहिए तथा इनके सपनों को साकार करना हम सबका कर्तब्य है ।वहीं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व लुटा कर हमें अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाई है । इनके योगदान को सदा याद रखना हम सबका दायित्व है ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपवाल,व्संरक्षक प्रवीन नेगी ,रोशन पंवार , बलराम सिंह नेगी , पंकज ,उमा देवी , केदार सिंह ,प्रेम सिंह ,संजय सिंह , दिगम्बर सिंह सहित तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के आश्रित मौजूद थे ।