अन्य

गढ़वाल सांसद ने चमोली में केंद्र पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन को संतोषजनक  बताया

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
गोपेश्वर, 20 सितम्बर। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद श्री रावत ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बीडीसी बैठक में भी प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बंद सड़कें खोलने, बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठीक करने के अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी को तोरती व चाका के विद्यालय भवन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा मजदूरी भुगतान समय पर करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत इस वर्ष 2280 जल संयोजन किए गए हैं। पीएम आवास ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कुल 1368 के सापेक्ष 1136 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पीएम आवास शहरी 1513 आवासों मे से 914 पूर्ण, 550 निर्माणाधीन हैं और अमृत सरोवर योजना के लक्ष्य 76 के सापेक्ष 42 पूर्ण तथा 34 पर कार्य गतिमान है।


बैठक में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, समिति के अन्य सदस्य सहित एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा एवं अन्य संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!