गौचर पालिका बोर्ड की बैठक में 8.21 करोड़ का बजट पारित
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका की बोर्ड बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 8 करोड़ 32 लाख 10 हजार के सापेक्ष 8 करोड़ 21 लाख व्यय का अनुमानित बजट पारित किया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम प्रथम वर्ष 2023-24 लिए के 8 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपए के सापेक्ष 8 करोड़ 21 लाख के अनुमानित व्यय का बजट पारित कर एक लाख दस हजार रूपए के आय का बजट पारित किया गया।
इस अवसर पर पारित अन्य प्रस्तावों में समस्त वार्डों में किए गए कार्यों का विधिवत लोकार्पण के अलावा मेला मंच के समीप डा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना के साथ ही सभी वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर वार्ड सभासद ममता आर्य, अंजनी नेगी, सुरेंद्र लाल,अजय किशोर भंडारी के अलावा नामित सभासद प्रकाश शैली,सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल,अवर अभियंता राजीव चौहान, आदि मौजूद रहे।