ऋतिक की कृष 4 पर अभी शुरू नहीं होगा काम, राकेश रोशन ने दी जानकारी
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म कृष 4 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत के सबसे सफल सुपरहीरो की इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2020 से चौथी किस्त बनने की खबरें सामने आ रही हैं और अब निर्देशक राकेश रोशन ने कृष 4 से जुड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने बताया है कि इसमें समय लगेगा और 2024 के अंत से पहले काम शुरू नहीं होगा।
राकेश ने हाल ही में स्पष्ट किया कि फिल्म अगले साल के अंत से पहले शुरू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उसके बाद ही प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा। उनका कहना है कि वह फिल्म बनाते समय अपना समय लेना पसंद करते हैं और कृष 4 को पूरा करने की उन्हें कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले आई तीनों फिल्मों में भी कई साल का अंतर था।
कृष 4 के बारे में बात करते हुए राकेश ने बताया कि इसमें इस्तेमाल हो रहे कॉन्सेप्ट को शायद ही पहले कभी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में आजमाया गया हो, भारत में तो दूर की बात है। उन्होंने इससे पहले इस तरह की कहानी का प्रयास नहीं किया है, जहां उनके पास कोई संदर्भ बिंदु नहीं है और इसलिए इसमें समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक पिता-पुत्र के बीच भावनात्मक कहानी भी देखने को मिलेगी।
कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि कृष 4 का निर्देशन करने के लिए एक हॉलीवुड निर्देशक की तलाश की जा रही है। हालांकि, कुछ समय बाद ही राकेश ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि इस बार ऋतिक सुपरहीरो और सुपर विलेन दोनों की भूमिका में नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कृष 2006 में आई थी, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा थीं और वह तीनों भागों में नजर आई हैं। 2011 में फिल्म का दूसरा भाग और 2013 में तीसरा भाग आया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत भी मुख्य भूमिका में थे।
ऋतिक इन दिनों सिद्धार्थ आनंद की फाइटर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की वॉर 2 का भी हिस्सा हैं, जिसमें कथित तौर पर जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। आखिरी बार अभिनेता विक्रम वेधा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।