Front Page

चारधाम यात्रा मार्ग स्थित गौचर नगर में पेयजल संकट

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
जनपद चमोली के पालिका क्षेत्र गौचर में लंबे समय से पेयजल का संकट बना हुआ है ताजुब तो इस बात का है कि शिकायत करने पर भी जल संस्थान के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

पालिका क्षेत्र की जनता को पेयजल मुहैया कराने के लिए प्राकृतिक जल श्रोतों के अलावा करोड़ों रुपए खर्च कर पेयजल लिफ्ट पंप योजना का भी निर्माण किया गया है। बावजूद इसके जनता को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।जब से आल वेदर रोड़ के निर्माण के दौरान सड़क किनारे बिछाई गई पेयजल लाईनों को क्षतिग्रस्त करने के पश्चात जल संस्थान ने इसका पुनर्निर्माण किया तब से क्षेत्र की जनता को गंभीर पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है।

जल संस्थान के अधिकारी पेयजल समस्या के प्रति कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग तीन महीने पहले टूटी हुई पेयजल की मुख्य पाइप लाइन को आज तक नहीं जोड़ पाया है।इस लाइन के टूटने से पेयजल आपूर्ति पर कितना असर पड़ रहा है इसे तो बेहतर विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं।शिकायत करने पर अधिकारियों की ओर से टका सा जवाब दिया जाता है कि आपरेटर ने टैंक नहीं खोला है, आपरेटर ने पंप नहीं चलाया है। महिला संगठन अध्यक्ष उर्मिला धरियाल पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, ताजबर कनवासी,मदन चौहान, पालिका सभासद अजय किशोर भंडारी, पूनम थपलियाल, जशदेई कनवासी, सोबती कनवासी, बिच्छी कनवासी, मनोरमा गुसाईं, आदि का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल का संकट बना हुआ है शिकायत करने पर जल संस्थान के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।यही नहीं टका सा जवाब दिया जाता है कि आपरेटरों द्वारा टैंक व पंप नहीं खोला गया है।अब इन लोगों ने मुख्य मंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!