क्षेत्रीय समाचार

सत्यनिष्ठा को बढ़ावा और भ्रष्टाचार पर रोक विषय पर निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

नरेन्द्र नगर, 13 मई। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा टीएचडीसी लिमिटेड ऋषिकेश के सहयोग से G 20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप के अंतर्गत “सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार को रोकना, और उससे लड़ना” विषय पर निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिताओं का शुभारभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताओं से युवाओं मे नैतिक मूल्यों को समझते हुये नई चेतना का विकास होता है जिसका फायदा आगे चलकर पूरे समाज और देश को मिलता है I राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आज भारत जी 20 के माध्यम से विश्व का नेतृव कर रहा है ऐसे मे आज के युवा को गलत आचरण के प्रति जागरूक करते हुये नैतिक एवं विधिक मूल्यों को जीवन मे अपनाकर भ्रष्टाचार से लड़ने और इसे जड़ से खतम करने के लिए तैयार करना होगा तभी हम भविष्य मे एक सुदृद एवं सशक्त समाज का निर्माण करते हुये विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ सकते है जिससे वह देश के साथ पूरे विश्व को एक नयी राह दिखा सकता हैं ।

निबंध प्रतियोगिता मे सोनाली पुंडीर बी. ए. प्रथम वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने मे सफल रही वही द्वितीय एवं तृतीय स्थान श्वेता खरवार बी. कॉम प्रथम वर्ष तथा सानिध्य बी. ए.पर्यटन प्रथम वर्ष ने हासिल किया I गायत्री चमोली बी.ए. द्वितीय वर्ष पोस्टर मे प्रथम स्थान हासिल करने मे सफल रही तो दीक्षा प्रजापति बी एस सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा श्वेता खरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I स्लोगन प्रतियोगिता मे सलोनी पुंडीर बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी तो रुखशाना बी. ए. प्रथम वर्ष एवं यमिनी बी.ए. प्रथम वर्ष क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने मे सफल रही I
संयोजक रहे डॉ.संजय कुमार ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को 16 मई को महविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएगें I डॉ. जितेन्द्र नौटियाल, अजय, भूपेंद्र और विशाल त्यागी ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया I वही निर्णायक मण्डल मे डॉ.सपना कश्यप, डॉ.राजपाल सिंह रावत, डॉ.सुधा रानी, डॉ.सृचाना सचदेवा, डॉ.हिमांशु जोशी, डॉ.पूजा रानी शामिल रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!