गौचर मेले में आयोजित फुटबॉल मैच में गौचर अगले दौर में पहुंचा
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
गौचर मेले में आयोजित फुटबॉल मैच में कालेश्वर व गोपेश्वर ऋषिकेश व गौचर ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
गौचर खेल मैदान में आयोजित पहला फुटबॉल मैच कालेश्वर व जोशीमठ के बीच खेला गया।इस मैच में कालेश्वर ने जोशीमठ को 3 शून्य से पराजित किया।दूसरा मैच गैरसैंण व गोपेश्वर के मध्य खेला गया इस मैच में गोपेश्वर ने गैरसैंण को 3-1 से पराजित किया। तीसरा मैच ऋषिकेश व बेडूबगड़ के मध्य खेला गया। जिसमें ऋषिकेश ने बेडूबगड़ को 3-0 से पराजित किया। चौथा मैच हरिसिंह फुटबॉल क्लब गौचर बी व चमोली के बीच खेला गया।इस मैच में गौचर 2-1 से मैच जीता। दूसरी ओर महिला बोरी दौड़ में तमन्ना पूजा व प्रिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विपिन , वेदांत व सुमत्र पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे।इन प्रतियोगिताओं को संपादित करने में मुकेश नेगी,भूपाल सिंह, प्रकाश मल,अमितकांत, जयकृत रावत, जयबीर बिष्ट,भरत नेगी, जयबीर रावत, बिक्रम चौधरी,आर एस चौहान, नागेन्द्र, सतीश, सुनील,व गंभीर असवाल का योगदान रहा।