सुदूरवर्ती क्षेत्र लोहाजंग में फैले वायरल फीवर को नियंत्रित करने के लिए चमोली प्रशासन ने लगाया स्वाथ्य शिविर
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 19 मई। देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लोहाजंग में चिकित्सा टीम ने पिछले कुछ दिनों से फैले वायरल फीवर को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत स्वास्थ्य शिविर लगा कर 130 से अधिक लोगों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया।इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोगियों को उपचार में सहायता उपलब्ध कराई।
g
पिछले कुछ समय से देवाल विकासखंड के तमाम क्षेत्रों में तेजी के साथ वायरल फीवर फैल रहा हैं।जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवाल उमेश मिश्रा, मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा आदि ने थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा को जानकारी से अवगत कराया।जिस पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली को प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा टीमों को भेजने को कहा जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दो दिन पूर्व सुदूरवर्ती गांव हिमनी में टीम भेज कर 67 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां बांटी। गुरुवार को पुनः चिकित्सा टीम ने न्याय पंचायत मंदोली के अंतर्गत लोहाजंग में शिविर लगाकर 130 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस स्वास्थ्य टीम में डॉ निरमल कुमार पाल, डॉ सुप्रिया जोशी एएनएम कविता नेगी मौजूद थें।इस शिविर के दौरान रोगियों की सहायता में मंदोली के प्रधान आनंद सिंह बिष्ट, भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुनियाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।