गौचर मेले में ऐतिहासिक भीड़ का दिन रहा 18 नवंबर
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
गौचर मेले में 18 नवंबर का दिन ऐतिहासिक भीड़ का दिन रहा। हालात इस कदर खराब रहे कि जहां लोग रेंगकर चलते रहे वहीं मीलों जाम से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल गौचर मेले का आंनद लेने से सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी ब़चित न रह जाएं इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से 18 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाता है।
यही कारण रहा कि शुक्रवार को गौचर मेले में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने से प्रशासन के सभी इंतजाम बौने नजर आए। नौबत ऐसी रही कि जहां मेला बाजार में लोग धक्का मुक्की के साथ रेंगकर चलते रहे। इससे वे ठीक से मेले का आनन्द भी नहीं ले पाए। वहीं लोगों को मीलों लंबे जाम का भी सामना करना पड़ा।