Front Page

आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये मनमोहक कार्यक्रम

–पोखरी से राजेश्वरी राणा–

एडवांस वैली मार्डन स्कूल एवं आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला, पोखरी के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों का मन मोह लिया ।

द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मंच मिलता है ।अतः छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए । उन्होंने एडवांस वैली मार्डन स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हाईजैक टॉयलेट और एक डस्टबिन देने की घोषणा की है।

छात्र छात्राओं ने मेरी ढाई हाथ धमेलि पतली कमर लगो न नजर, खेला झुमेलो रास ताड़ी उत्तराखंड हो हो सहित तमाम गढ़वाली हिंदी गानों की प्रस्तुति देकर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह नेगी , सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवन सती , अभिभावक संघ की अध्यक्षा पुष्पा देवी ,प्रीती असवाल ,हीरा सिंह विष्ट ,विजया देवी ,पूजा नेगी ,केदार सिंह नेगी ,कुंवर सिंह नेगी ,नीरज कण्डारी , ,,भगत पंवार , कल्पेश्वरी देवी ,गीता नेगी ,सरिता देवी ,देव सिंह ,अनिता देवी , अमित ,अमीता देवी , रामकृष्ण , राकेश सती सहित तमाम अध्यापक , अभिभावक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!