थराली थाने में तैनात होमगार्ड बाइक दुर्घटना में गंभीर घायल
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 2 जून। थाना थराली में तैनात एक होमगार्ड बाइक दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया हैं।जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड देवाल के सुय्या गांव निवासी नारायण सिंह पुत्र हुक्म सिंह जो कि थराली थाने में होमगार्ड है। शुक्रवार तड़के थाने में डियूटी करने के बाद बाइक से देवाल जा रहा था कि थराली-देवाल सड़क पर बनरडोन डाक बंगले के पास बाइक सहित पिंडर नदी के किनारे जा गिरा जिससे उस पर गंभीर चोटे आई। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में होमगार्ड के घायल होने की सूचना पर थाने से पुलिस कर्मियों को भेजा गया जहां से उसे सीएचसी थराली लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया है।