गौचर में योग रखे निरोग कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया
-गौचर से दिगपाल गुसाईं-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गौचर मैदान में आयोजित योग रखे निरोग कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
नगरपालिका के सानिध्य में आयोजित योग रखे निरोग कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ की गौचर शाखा, विश्व हिन्दू परिषद, सरस्वती विद्या मंदिर, सीमा सड़क संगठन की 66 आर सी सी,आई टी बी पी के अधिकारियों, जवानों के अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के योग प्रशिक्षकों, निरंकारी मिशन, गायत्री परिवार,के अलावा स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने का यो एक मात्र साधन है। योग करने से वजन कम करने के साथ ही मन स्थिति को शांत किया जा सकता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने विगत तीन माह में योग के माध्यम से 16 किलो वजन कम किया है।इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल,अवर अभियंता राजीव चौहान, सभासद सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य,सुबोध रावत, रघुनाथ खत्री, संदीप कुमार, मनोज नेगी, जयदीप नेगी, रोशनी नेगी आदि कई लोग मौजूद थे।