क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

रामजन्म के साथ पनाई गांव की 96 वीं रामलीला

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रामजन्म के साथ पनाई गांव की 96 वें रामलीला का शुभारंभ हो गया है।


रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया। इस अवसर पर रामलीला मंडली के अध्यक्ष उमराव सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, जयपाल बिष्ट, मंगल बिष्ट, चंद्र सिंह चौहान, अनुसूया नेगी वीरेंद्र बिष्ट जयकृत बिष्ट, नागेंद्र प्रसाद शास्त्री, अनुसूया जोशी, वीरेंद्र नेगी ,विपुल नेगी, आदि कई लोग मौजूद थे, रामलीला के पहले दिन पंकज भंडारी शिव,प्रशांत नेगी ने पार्वती,आलोक नेगी ने रावण,रजनीश बिष्ट ने कुंभकू, सूरज नेगी ने विभीषण, ताजबर बिष्ट ने दशरथ, विपिन नेगी ने जनक, नितेश नेगी ने राम, जयबीर भंडारी ने लक्ष्मण, अमन थपलियाल ने नारद, विपिन नेगी ने नट, तथा प्रशांत नेगी ने नटी का किरदार निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!