नीट यूजी परीक्षा देने जा रहे है तो जान लीजिए कैसा होगा ड्रेस कोड
दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का प्रवेश पत्र बुधवार, 3 मई को जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा रविवार सात मई 2023 को 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुए हैं। छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा से पहले कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका उन्हें पालन करना होगा।
नीट यूजी परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पहनकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर आना होगा। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि नीट ड्रेस कोड लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या पहनकर जाना है।